चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे जेडी वेंस, पत्नी-बच्चों संग अक्षरधाम मंदिर पहुंचे, शाम को करेंगे मोदी से मुलाकात, आगरा और जयपुर भी जाएंगे।

चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे जेडी वेंस, पत्नी-बच्चों संग अक्षरधाम मंदिर पहुंचे, शाम को करेंगे मोदी से मुलाकात, आगरा और जयपुर भी जाएंगे।

US Vice President JD Vance India Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस दिल्ली पहुंच चुके हैं। अपने परिवार के साथ भारत पहुंचे वेंस आज शाम पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। वेंस इस दौरे पर अकेले नहीं आए हैं। उनके साथ उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी और तीन बच्चे भी हैं। वेंस का प्लेन दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ।

एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जेडी वेंस और उनके परिवार का स्वागत किया। पालम एयरपोर्ट पर वेंस का स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया। दिल्ली पहुंचने के बाद अब आज शाम जेडी वेंस की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी। यह एक द्विपक्षीय मुलाकात होगी। इससे पहले वह अपने परिवार के साथ अक्षरधाम मंदिर गए।

12 साल बाद भारत आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति

वेंस के साथ उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी और उनके तीन बच्चे भी भारत आए हैं। यह यात्रा बेहद खास है, क्योंकि पिछले एक दशक में किसी भी मौजूदा अमेरिकी उपराष्ट्रपति की भारत यात्रा नहीं हुई है। इससे पहले 2013 फरवरी में तत्कालीन उपराष्ट्रपति और बाद में राष्ट्रपति बने जो बाइडन भारत आए थे।

जयपुर व आगरा भी जाएंगे वेंस

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति सोमवार को दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर जाएंगे। अगले दिन वह जयपुर जाएंगे, जहां वह और उनकी पत्नी उषा वेंस यूनेस्को की वैश्विक धरोहर में शामिल आमेर किला समेत कई ऐतिहासिक इमारतों को देखेंगे। 23 अप्रैल की सुबह वेंस परिवार के साथ आगरा में ताजमहल का दीदार करेंगे। उसी शाम वेंस आगरा से वापस जयपुर जाएंगे और अगले दिन 24 अप्रैल की सुबह अमेरिका रवाना होंगे।