नॉर्थ मैसेडोनिया के नाइट क्लब में लगी आग में 51 की मौत,100 से अधिक घायल, म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान हुआ हादसा, 1500 लोग थे मौजूद।

नॉर्थ मैसेडोनिया के नाइट क्लब में लगी आग में 51 की मौत,100 से अधिक घायल, म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान हुआ हादसा, 1500 लोग थे मौजूद।

North Macedonia Nightclub Fire: यूरोपीय देश नॉर्थ मैसेडोनिया के एक नाइट क्लब में शनिवार देर रात आग लगने से कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 100 से अधिक लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोकानी शहर में आयोजित हिप हॉप म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान यह हादसा हुआ।

बतादें, कोकानी (Kocani) शहर राजधानी स्कोप्जे (Skopje) से लगभग 100 किलोमीटर दूर है। जिसकी आबादी 30,000 के आस पास है। इस शहर के नाइट क्लब में उस समय आग लगी जब फेमस हिप-हॉप जोड़ी ADN का म्यूजिक प्रोग्राम चल रहा था। बताया गया है, इस कॉन्सर्ट को देखने के लिए 1500 लोग आए हुए थे। माना जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान किसी ने क्लब के अंदर आतिशबाजी की, जिससे आग लग गई। आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई और भगदड़ में कुछ लोग कुचल गए।

प्रधानमंत्री बोले- देश के लिए बहुत मुश्किल दिन

मैसेडोनिया के प्रधानमंत्री ह्रीस्टिजान मिकोस्की (Hristijan Mickoski) ने X पर लिखा- “नॉर्थ मैसेडोनिया के लिए यह एक कठिन और बहुत दुखद दिन है। इतने सारे युवाओं की दुखद मौत की कभी भरपाई नहीं हो सकती है। सरकार इस मुश्किल घड़ी में पीड़ितों की तकलीफ कम करने की हर संभव कोशिश करेगी।” अधिकारियों ने बताया कि घायलों को राजधानी स्कोप्जे समेत देश भर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया है। इस पूरे कार्य में कई स्वयंसेवी संगठनों की सहायता भी ली जा रही है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है, लेकिन अभी इसके बारे में कोई डिटेल जानकारी नहीं दी गई है।