Mark Carney – Canada’s Next PM: कनाडा में आखिरकार जस्टिन ट्रूडो की प्रधानमंत्री पद से विदाई हो रही है। देश की लिबरल पार्टी ने मार्क कार्नी को अपना नेता चुन लिया है। बता दें कि कुछ समय पहले जस्टिन ट्रूडो ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। इसके बाद से सत्ताधारी लिबरल पार्टी अपने नए नेता का चुनाव कर रही थी। अंततः मार्क कार्नी पीएम पद की रेस में सबसे आगे रहे हैं और कनाडा के नए प्रधानमंत्री बनने वाले हैं।
पीएम पद से अपनी विदाई को लेकर जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने कहा- “मैं लिबरल पार्टी के नेता के रूप में उसी आशा और कड़ी मेहनत के साथ विदा ले रहा हूँ, जैसा कि मैंने शुरू में किया था। इस पार्टी और इस देश के लिए मुझे उम्मीद है, उन लाखों कनाडाई लोगों की वजह से जो हर दिन साबित करते हैं कि बेहतर हमेशा संभव है।”
मार्क कार्नी ने बैंक ऑफ कनाडा (Bank of Canada) और बैंक ऑफ इंग्लैंड (Bank of England) के पूर्व गवर्नर हैं। वह कुछ ही दिनों में कनाडा के अगले पीएम बन जाएंगे। मार्क कार्नी का जन्म 16 मार्च 1965 को कनाडा के उत्तर-पश्चिम में स्थित फोर्ट स्मिथ में हुआ। हालांकि, उनका शुरुआती जीवन अल्बर्टा राज्य के एडमंटन में बीता। मार्क के माता-पिता दोनों स्कूल में शिक्षक रहे। ऐसे में कार्नी शुरुआत से ही पढ़ाई-लिखाई में काफी अच्छे रहे।
पीएम की रेस में कार्नी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री करीना गोल्ड, पूर्व वित्त मंत्री और उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड और व्यवसायी और पूर्व लिबरल सांसद फ्रैंक बेलिस को हराया है। मिली जानकारी के मुताबिक, कनाडा के अगले प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कभी भी कोई निर्वाचित पद नहीं संभाला है। यहां तक कार्नी संसद के सदस्य भी नहीं हैं। हालांकि, अब तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि कार्नी किस सीट से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, उन्होंने घोषणा की है कि वे अगले चुनाव में हाउस ऑफ कॉमन्स की सीट के लिए प्रचार करेंगे।
कनाडा के नवनियुक्त प्रधानमंत्री मार्क कार्नी पद संभालते ही सबसे पहले डोनाल्ड ट्रंप पर ही बरस पड़े। कार्नी ने ट्रंप का नाम लिए बिना उन्होंने स्पष्ट कह दिया है कि कनाडा कभी भी अमेरिका का हिस्सा बनना कबूल नहीं करेगा। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप जबसे सत्ता में आए हैं वह कनाडा पर हमलावर हैं। पहले उन्होंने टैरिफ की धमकी दी और अब उनका कहना है कि अमेरिका और कनाडा के बीच की सीमा का पुनर्निर्धारण होना चाहिए। जस्टिन ट्रूडो पर उनकी ही पार्टी के अविश्वास के बाद अब अर्थव्यवस्था के जानकार और ट्रूडो सरकार में ही मंत्री रहे मार्क कार्नी को प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है।