अंतरिक्ष: भारतीय कैप्टन ‘गोपी थोटाकुरा’ अब से कुछ ही देर में ‘जैफ बेज़ोस’ की कंपनी ‘ब्लू ओरिजिन’ NS-25 मिशन के साथ अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने वाले हैं। ऐसा करने वाले थोटाकुरा दूसरे भारतीय होंगे। इस मिशन का लाइव टेलीकास्ट ब्लू ओरिजिन के ऑफिशियल वेबसाइट पर किया जायेगा। उड़ान भरते समय कैप्टन गोपी भारतीय फ्लैग बैज पहने रहेंगे। ये क्षण सभी भारतीयों के लिए भी गर्व का क्षण होगा। बेजोस की कंपनी के द्वारा अंतरिक्ष में भेजी गयी यह 25 वीं उड़ान होगी। इससे पहले भी यह कंपनी 31 लोगों को स्पेस भेज चुकी है।