सिनेमाघर: आईनॉक्स (INOX) का पीवीआर (PVR) के साथ सात फेरे लेना दर्शकों को रास नहीं आ रहा। INOX की PVR संग जोड़ी पिछले वर्ष ही बनी थी। माना जा रहा था इस साझेदारी के बनने के बाद दर्शकों की संख्या में भारी वृद्धि होगी। लेकिन सपने हकीकत नहीं बन पाये। हाल ही में जारी हुए आँकड़ों के अनुसार, कंपनी अभी 125 करोड़ के घाटे में चल रही है। घाटा हो भी क्यों नहीं ? 144 करोड़ के देश में पूरे साल में केवल 15 करोड़ ही टिकट बिक पाये। इस उद्योग में सुस्ती की सबसे बड़ी वजह सिनेमा का कई माध्यमों पर रिलीज़ होना है। OTT माध्यम इन सिनेमाघरों की चिंता बढ़ाने में सबसे बड़ा कारण है। इस चिंता के चलते और अपने खर्चों पर काबू पाने के लिये कंपनी ने उन 70 सिनेमाघरों का संचालन बंद करने की घोषणा की है जिन सिनेमाघरों का प्रदर्शन पिछले वित्तीय वर्ष में बहुत खराब रहा।