Breaking: मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस में जोरदार भिडंत

Breaking: मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस में जोरदार भिडंत, 15 यात्रियों की मौत और 60 हुए घायल। दार्जिलिंग में सोमवार सुबह करीब 9 बजे एक मालगाड़ी ट्रेन ने कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस के 3 डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। दो लोको पायलट और एक गार्ड समेत अब तक 15 लोगों के शवों को निकाला जा चुका है, जबकि 60 घायल हैं। मरने वालों और घायलों की संख्या में अभी इजाफा हो सकता है।

बतादें, कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से पश्चिम बंगाल के सियालदह जा रही थी। एक्सप्रेस ट्रेन सिलीगुड़ी के रंगापानी स्टेशन के पास रुइधासा में रेड सिग्नल की वजह से रुकी हुई थी। इसी दौरान पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। अनुमान लगाया जा रहा है कि मालगाड़ी के पायलट ने सिग्नल को नहीं देखा होगा, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी की टक्कर से एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे हवा में बहुत ऊंचाई तक उछल गए। अभी भी मालगाड़ी के इंजन पर एक्सप्रेस ट्रेन का एक डिब्बा हवा में लटक रहा है। अन्य दो डिब्बे बेपटरी हो गए। रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF और SDRF समेत रेलवे और बंगाल के अधिकारी भी लगे हुए हैं।

नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के CPRO सब्यसाची दे ने कहा- जिस ट्रैक पर हादसा हुआ है, उसे रात तक चालू कर दिया जाएगा। डाउन कंचनजंगा एक्सप्रेस भी रात में चलेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली से दार्जिलिंग के लिए रवाना हो गए हैं।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- “नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटीयर (NFR) जोन में हादसा दुखद है। रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है। रेलवे, NDRF और SDRF मिलकर काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा – “दार्जिलिंग के फांसी देवा इलाके में एक रेल दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुःख हुआ। राहत बचाव काम और लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टर, एंबुलेंस और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।”