Steve Jobs Letter on Kumbh Auctioned: विश्व की सबसे अमीर कंपनियों में शुमार एपल के सह-संस्थापक दिवंगत स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स (Laurene Powell Jobs) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए भारत आई हुई हैं। इस बीच कुंभ को लेकर स्टीव जॉब्स की 1974 में लिखी एक चिट्ठी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस चिट्ठी में जॉब्स ने कुंभ मेले के प्रति अपनी रुचि और भारत आने की इच्छा जताई थी।
हाल ही में बोनहम्स (Bonhams) की ओर से स्टीव जॉब्स के कुंभ पर लिखे पत्र को $5,00,312 (लगभग 4.32 करोड़ रुपये) में नीलाम किया गया। यह पत्र स्टीव जॉब्स ने अपने 19वें जन्मदिन पर 23 फरवरी को अपने बचपन के दोस्त टिम ब्राउन को लिखा था। इस पत्र के सामने आने के बाद पत्नी लॉरेन पॉवेल की महाकुंभ 2025 यात्रा को पति स्टीव जॉब्स की इच्छापूर्ति से जोड़ा जा रहा है।
स्टीव जॉब्स ने पत्र में लिखा था, “मैं अब लॉस गैटोस और सांता क्रूज के बीच पहाड़ों में एक खेत में रह रहा हूं, मैं कुंभ मेले के लिए भारत जाना चाहता हूं, जो अप्रैल में शुरू होता है। मैं मार्च में किसी समय जाऊंगा, हालांकि अभी तक इसको लेकर निश्चित नहीं हूं।” उन्होंने पत्र के अंत में “शांति, स्टीव जॉब्स” लिखा था।
स्टीव जॉब्स की पत्नी, लॉरेन पॉवेल अपनी 40 सदस्यीय टीम के साथ प्रयागराज पहुंची हैं। महाकुंभ में आने पर उनके गुरु स्वामी कैलाशानंद ने उन्हें ‘कमला’ नाम का नया हिंदू नाम दिया। वे ध्यान, क्रिया योग और प्राणायाम जैसी आध्यात्मिक प्रथाओं में भाग ले रही हैं। हालांकि, मकर संक्रांति पर भारी भीड़ और सर्दी के कारण एलर्जी हो जाने से उन्होंने संगम में डुबकी नहीं लगाई। उनके गुरु ने कहा, लॉरेल की एलर्जी में आराम मिलते ही उनके स्नान के प्रबंध किए जाएंगे। लॉरेल के भारत आगमन से महाकुंभ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी ज्यादा ध्यान आकर्षित किया है।