‘भारत रत्न’ सचिन तेंदुलकर को मिला BCCI का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, ICC अध्यक्ष जय शाह ने किया सम्मानित।

‘भारत रत्न’ सचिन तेंदुलकर को मिला BCCI का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, ICC अध्यक्ष जय शाह ने किया सम्मानित।

Sachin Tendulkar Honoured With LAA: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को मुबंई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के वार्षिक पुरस्कार समारोह में कर्नल सी.के. नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (Col. C K Naidu Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किया गया है। मास्टर ब्लास्टर के नाम से सुप्रसिद्ध सचिन तेंदुलकर को यह सम्मान आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने दिया। बीसीसीआई ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

सचिन तेंदुलकर के करियर की झलक

अपने शानदार क्रिकेट करियर के दौरान सचिन ने 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 48.52 की औसत से 34,357 रन बनाए। सचिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने करियर में शतकों का भी शतक जमाया है। टेस्ट क्रिकेट के अलावा सचिन ने वनडे फॉर्मेट (ODI) में भी कई रिकॉर्ड बनाए हैं। वनडे में 44.83 के औसत से 49 शतक और 96 अर्धशतक के साथ 18,426 रन और टेस्ट में 53.78 के औसत से 51 शतक और 68 अर्धशतक के साथ 15,921 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने शानदार करियर में केवल एक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला है।

अपनी घड़ी को समय से 7-8 मिनट आगे रखते हैं सचिन

सचिन तेंदुलकर ने पुरस्कार मिलने के बाद कहा, “यहां आने के लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं बीसीसीआई को पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकता। उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है। अवॉर्ड विजेताओं की सूची में मेरा नाम शामिल होते देखना सुखद है। अश्विन ने मुझे मिस्टर तेंदुलकर कहकर पुकारा। मुझे मेरी उम्र का अहसास कराने के लिए धन्यवाद अश्विन। 1989 में कई बार मुझसे बस के लिए देरी हो जाती थी। कपिल पाजी पूछते थे कि यह सही समय है या तुम लेट हो? तब से मैं अपनी घड़ी समय से 7-8 मिनट आगे रखता हूं। जब मैं पाकिस्तान गया तो मैंने कई भाषा सीखी। फिर ऑस्ट्रेलिया गया तो वहां अलग भाषा थी, लेकिन तीव्रता समान ही थी।”