कर्ज में डूबा पाकिस्तान 3 साल में होगा मालामाल, सिंधु नदी के तट पर मिला 800 अरब रुपए का सोने का भंडार।

कर्ज में डूबा पाकिस्तान 3 साल में होगा मालामाल, सिंधु नदी के तट पर मिला 800 अरब रुपए का सोने का भंडार।

Gold Reserve Found in Pakistan: आर्थिक तंगी झेल रहे पाकिस्तान को एक आशा की किरण दिखी है। दरअसल पाकिस्तान में 28 लाख तोला यानी करीब 28 हजार किलो सोने का भंडार मिला है। इस सोने के भंडार की कीमत करीब 800 अरब पाकिस्तानी रुपये आंकी जा रही है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के पूर्व खनन मंत्री इब्राहिम हसन मुराद ने यह दावा किया है।

इब्राहिम हसन मुराद (Ibrahim Hasan Murad) ने सोशल मीडिया मंच X पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘पंजाब के पूर्व खनन मंत्री इब्राहिम हसन मुराद ने एक अहम खोज का खुलासा किया है। 28 लाख तोला सोना, जिसकी कीमत करीब 800 अरब पाकिस्तानी रुपये है, वह अटक के 32 किलोमीटर इलाके में मौजूद है। इसकी पुष्टि पाकिस्तान के भूगर्भीय सर्वे विभाग ने भी की है। इससे पंजाब के प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध होने का पता चलता है। रिसर्च के बाद 28 लाख तोला सोने के भंडार की पुष्टि हो गई है।’

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंधु नदी के इलाके में यह सोने का भंडार मिला है। सिंधु नदी क्षेत्र में मिला यह सोने का भंडार, पहाड़ों में टेक्टोनिक प्लेट्स के टकराने से हजारों-लाखों साल में प्राकृतिक रूप से तैयार हुआ है। यह सोना नदी के पानी के साथ बहकर गुरुत्वाकर्षण के चलते एक जगह विशेष पर इकट्ठा हो गया। इस पूरी प्रक्रिया को गोल्ड प्लेसर डिपॉजिट (Gold Placer Deposit) कहा जाता है। हालांकि पाकिस्तान की सरकार से अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारी बयान नहीं आया है। पाकिस्तान इन दिनों भारी कर्ज से जूझ रहा है। पाकिस्तान की जनता महंगाई और बेरोजगारी से बुरी तरह त्रस्त है। आधारभूत आवश्यकताओं के लिए मारा मारी है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से कर्ज लेने के लिए पाकिस्तान की सरकार काफी दिनों से कोशिश कर रही है। अब सोने का भंडार मिलने से पाकिस्तान को गरीबी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

भारतीय विशेषज्ञ रत्‍नेश पांडे ने कहा, ‘सोना ज्वालामुखी फटने के दौरान लावा जमीन के बाहर निकालने के माध्यम से आता है और नदियों के माध्यम से बाहर दूर-दूर तक आता है। कई बार ज्वालामुखी का लावा जमीन के पापड़ी को तोड़कर बाहर नहीं आ पाता और जमीन के भीतर 10 मीटर 20 मीटर या उससे नीचे ही रह जाता है। साइंटिफिक सर्वे के तरीके से सोने के खदान को यहीं 10-20 मीटर जमीन के नीचे खोजा जाता है।’ उन्‍होंने कहा कि सोना प्राकृतिक होता है। जमीन के अंदर पाया जाता है और निचले इलाके से पानी के रास्‍ते यह आता रहता है। अफ्रीका में इस तरह से सोने की खोज काफी की जाती है।