Terror Attacks in America: अमेरिका नये साल का आगाज होते ही धमाकों से दहल गया है। बीते 24 घंटे में अमेरिका के होनोलूलू में तीसरे ब्लास्ट होने की जानकारी सामने आ रही है। इसमें कम से कम 3 लोग मारे गए हैं। इससे पहले बुधवार को न्यू ओर्लियंस में आतंकी हमले और उसके बाद लास वेगास के ट्रंप होटल के बाहर विस्फोट की घटना सामने आ चुकी है।
न्यू ओर्लियंस में ट्रक ड्राइवर द्वारा किए आतंकी हमले में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 40 लोग घायल हुए हैं। वहीं ट्रंप होटल के बाहर टेस्ला ट्रक विस्फोट में 1 व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि 7 घायल हुए हैं। अब इसके बाद होनोलूलू में 24 घंटे के भीतर हुए तीसरे विस्फोट ने खलबली मचा दी है। चौथा अटैक न्यूयॉर्क के नाइट क्लब में हुआ जहां भीषण गोलीबारी से 11 लोगों की मौत की बात सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार, होनोलूलू में यह विस्फोट नववर्ष के जश्न में की गई आतिशबाजी के दौरान हुआ। विस्फोट होने से कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। होनोलूलू अग्निशमन विभाग (Honolulu Fire Department) ने एक बयान में कहा कि यह दुर्घटना होनोलूलू के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अमेरिकी वायु सेना एवं नौसेना के संयुक्त अड्डे के पास एक घर के बाहर हुई। आपातकालीन चिकित्सा सेवा (EMS) के अनुसार, 2 लोगों को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया और अन्य 20 को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। आपातकालीन सेवा विभाग के निदेशक डॉ. जिम आयरलैंड (Dr. Jim Ireland) ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ ईएमएस में 30 वर्षों के मेरे कार्यकाल के दौरान यह सबसे बड़ी त्रासदी में से एक है।’’
चौथी घटना अमेरिका के न्यूयार्क स्थित एक नाइट क्लब में हुई। जहां भीषण गोलीबारी से कम से कम 11 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे इलाके को सील कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फायरिंग की यह घटना 1 जनवरी को रात 11:45 बजे के आसपास क्वींस के अमाजुरा नाइट क्लब (Amazura Night Club in Queens) में हुई। कई घायलों को उपचार के लिए पास के ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।