INDW vs NZW 1st ODI: भारत ने न्यूजीलैंड को घुटने टेकने के लिए किया मजबूर, पहले एक दिवसीय मैच में 59 रनों से दी शिकस्त। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 59 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। स्मृति मंधाना के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.3 ओवर में 227 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 40.4 ओवर में 168 रन ही बना सकी। इस तरह भारत ने न्यूजीलैंड से ये मैच 59 रनों से जीत लिया।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया लेकिन भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना अपनी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाईं और मात्र 5 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाईं और क्रम से 37 और 33 रन बनाकर आउट हो गईं। जेमिमा रोड्रिग्स के 35, तेजल हसबनिस के 42 और दीप्ति शर्मा के 41 रनों की बदौलत टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा। न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट अमेलिया केर ने लिए। जेस केर ने 3, कार्सन ने 2 और सूजी बेट्स ने 1 विकेट लिया।
228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरीं न्यूजीलैंड की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज सुजी बेट्स केवल 1 रन बनाकर आउट हो गईं। उन्हें सीमा ठाकुर ने यास्तिका भाटिया के हाथों कैच कराया। जार्जिया 25 गेंद में 25 रन बनाकर पवेलियन लौटी। सोफी डिवाइन रन आउट हुईं। लॉरेन ने 56 गेंद में 26 रन बनाए। हालिडे ने 54 गेंद में 39 रन बनाए। गेज 32 गेंद में 32 रन बनाकर रन आउट हुईं। जेस केर ने 3 रन बनाए। भारत की ओर से राधा यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। साइमा ठाकोर ने 2 और दीप्ति शर्मा एवं अरुंधति रेड्डी ने 1-1 विकेट लिया।