भारतीय महिला टीम ने एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास का सर्वोच्च स्कोर बनाया, आयरलैंड को 116 रन से रौंदकर श्रृंखला में हासिल की 2-0 की अजेय बढ़त।

भारतीय महिला टीम ने एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास का सर्वोच्च स्कोर बनाया, आयरलैंड को 116 रन से रौंदकर श्रृंखला में हासिल की 2-0 की अजेय बढ़त।

IND W vs IRE W 2nd ODI: रविवार 12 जनवरी को राजकोट के ‘सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम’ में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत ने स्मृति मंधाना (73), प्रतिका रावल (67), हरलीन देओल (89) और जेमिमा रोड्रिग्स (102) की दमदार पारियों की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट पर 370 रन बनाए। यह महिलाओं के वनडे क्रिकेट इतिहास का सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले 2017 में भारत ने आयरलैंड के खिलाफ ही वडोदरा में 2 विकेट गंवाकर 358 रन बनाए थे। महिलाओं के वनडे में यह ओवरऑल 15वां सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में आयरलैंड की टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर सिर्फ 254 रन ही बना सकी। इस तरह भारत ने ये मैच 116 रनों से जीत लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान स्मृति मंधाना और प्रतिका ने एक बार फिर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 156 रन जोड़े। मंधाना ने 54 गेंद में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 73 रन और प्रतिका ने 61 गेंद में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 67 रन की विस्फोटक पारी खेली। इसके बाद हरलीन देओल ने भी अर्धशतक लगाते हुए 84 गेंद में 12 चौके की मदद से 89 रन बनाए। जेमिमा ने 91 गेंद में 12 चौके की मदद से 102 रन ठोंके। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और महिला वनडे में जेमिमा का पहला शतक है। ऋचा घोष 5 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुईं। तेजल हसाबनिस और सयाली सतघरे 2-2 रन बनाकर नाबाद रहीं। आयरलैंड की ओर से ओरला प्रेंडरगास्ट और आर्लीन केली ने 2-2 विकेट लिए। जॉर्जिना डेंपसे को 1 विकेट मिला।

371 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। टीम को पहला झटका उनकी कप्तान गैबी लेविस के रूप में ही लगा। उन्हें सयाली सतघरे ने 12 रन के स्कोर पर अपना शिकार बनाया। इस मुकाबले में आयरलैंड की ओर से क्रिस्टिना कुल्टर रीली ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाये। सारा फोर्ब्स ने 38 जबकि लॉरा डेनली ने 37 रन का योगदान दिया। अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहीं। दीप्ति शर्मा और प्रिया मिश्रा की स्पिन गेंदबाजों की जोड़ी के सामने आयरलैंड के बल्लेबाजों की एक नहीं चली। अनुभवी दीप्ति ने 3 विकेट लिए जबकि प्रिया ने 53 रन देकर 2 विकेट चटकाए। तितास साधु और सयाली सतघरे को 1-1 सफलता मिली।