स्कॉट बोलैंड के तूफान में भारतीय टीम दूसरी पारी में 157 रन पर ढेर, ऑस्ट्रेलिया ने 5वां मैच 6 विकेट से जीतकर 10 साल बाद BGT कब्जाई, भारत WTC फाइनल की दौड़ से बाहर।

स्कॉट बोलैंड के तूफान में भारतीय टीम दूसरी पारी में 157 रन पर ढेर, ऑस्ट्रेलिया ने 5वां मैच 6 विकेट से जीतकर 10 साल बाद BGT कब्जाई, भारत WTC फाइनल की दौड़ से बाहर।

IND vs AUS 5th Test (Day 3, EoM): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला गया। रविवार को तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 181 रन पर सिमट गई। भारत ने दूसरी पारी में 157 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने 162 रन का लक्ष्य रखा था। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया WTC फाइनल में पहुंच गया। दक्षिण अफ्रीका पहले से ही फाइनल में पहुंच चुका है। अब इन दोनों के बीच WTC का खिताबी मुकाबला जून में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर होगा।

भारत को पहली पारी के आधार पर दूसरी पारी में 4 रन की बढ़त हासिल थी। भारत की दूसरी पारी 157 रन पर सिमट गई थी और कुल 161 रन की बढ़त हासिल की थी। भारत ने कल के स्कोर 141/6 से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन महज 16 रन और बनाने में भारत ने बाकी बचे 4 विकेट गंवा दिए। इन 4 में से 3 विकेट स्कॉट बोलैंड ने लिए। उन्होंने दूसरी पारी में भारत के कुल 6 विकेट झटके। पैट कमिंस ने 3 और वेबस्टर ने 1 विकेट लिया।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में बड़ी आक्रामक शुरुआत की। लेकिन कोंस्टास जल्दी ही 17 गेंद में 22 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने। फिर प्रसिद्ध ने लाबुशेन (6) और स्टीव स्मिथ (4) को भी आउट किया। उस्मान ख्वाजा तेज गति से 41 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। इसके बाद ट्रेविस हेड (34) और ब्यू वेबस्टर (39) ने 46 रन की नाबाद साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को जीत की राह दिखाई। भारत दूसरी पारी में कप्तान जसप्रीत बुमराह के बिना उतरा था। बुमराह पीठ में जकड़न की समस्या से जूझ रहे हैं। उनकी जगह विराट कोहली ने कप्तानी की। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट लिए, जबकि सिराज को 1 विकेट मिला।