IND vs AUS 4th Test (Day 5, EoM): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला गया। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा टेस्ट था। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 474 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 369 रन पर समाप्त हुई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 234 रन बनाकर भारत को जीतने के लिए 340 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन भारतीय टीम 155 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 184 रनों से जीत लिया।
340 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत ने केवल 33 रन पर 3 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। रोहित शर्मा 9 रन और विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल खाता भी नहीं खोल सके। ऋषभ पंत ने यशस्वी के साथ मिलकर दूसरे सत्र में भारत का कोई विकेट नहीं गिरने दिया, लेकिन तीसरे सत्र में वह एकाग्रता खो बैठे और बड़े शॉट के चक्कर में विकेट गंवा बैठे। पंत ने यशस्वी के साथ 88 रन की साझेदारी निभाई। जडेजा भी कुछ खास नहीं कर सके और 2 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। पहली पारी में शतक ठोंकने वाले नीतीश रेड्डी केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए।
भारत का आठवां विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गिरा। यशस्वी 84 रन बनाकर आउट हुए। उनके साथ बेइमानी हुई। मेलबर्न में मौजूद फैंस भी थर्ड अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे और चीटर-चीटर से पूरा स्टेडियम गूंज उठा। थर्ड अंपायर का फैसला इसलिए गलत है क्योंकि स्निकोमीटर को एविडेंस मानकर ही खिलाड़ी और गेंद से कनेक्शन का पता किया जाता है। स्निकोमीटर में कोई हलचल न होने के बावजूद बिना किसी पुख्ता प्रमाण के फैसला बदलने को कहना साफतौर पर बेइमानी है। आकाश दीप 7 रन बनाकर और जसप्रीत बुमराह खाता खोले बिना आउट हुए। बुमराह को बोलैंड ने स्मिथ के हाथों कैच कराया। अंतिम दसवां विकेट मोहम्मद सिराज के रूप में गिरा। उस समय टीम का स्कोर 155 रन था।