IND vs SA 2nd T20: पहले T20 मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम दूसरे मैच में 124 रनों पर हुई ढेर, दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे मैच को 3 विकेट से जीतकर श्रृंखला 1-1 से की बराबर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की सीरीज का दूसरा मैच सेंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ में खेला गया। भारतीय टीम का इरादा मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाने का था। लेकिन भारतीय टीम ऐसा करने में असफल रही। भारत ने दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के सामने 125 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 19 ओवरों में 128 रन बनाकर ये मैच 3 विकेट से जीत लिया।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसने पहले ही ओवर में संजू सैमसन का विकेट गंवा दिया। पिछले मैच में शतक जड़ने वाले संजू इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाये। अभिषेक शर्मा एक बार फिर असफल रहे और केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान सूर्यकमार यादव भी 4 रन बनाकर आउट हो गए। भारत के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 45 गेंदों पर 4 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 39 रन बनाए। हार्दिक के अलावा अक्षर पटेल ने 21 गेंदों पर 27 रन और तिलक वर्मा ने 20 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्के येनसेन, गेराल्ड कोएट्जे, आंदिले सिमेलाने, एडेन मार्करम और निकाबायोम्जी पीटर ने 1-1 विकेट लिया।
125 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने सधी हुई शुरुआत की। लेकिन अर्शदीप ने 13 रन पर रिकल्टन को पवेलियन भेज कर भारत को पहली सफलता जल्दी दिला दी। फिर वरुण चक्रवर्ती का जादू चला और एक एक करके 4 बल्लेबाज जल्दी आउट कर दिए। वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच का अपना पांचवां विकेट झटका और डेविड मिलर को खाता खोले बिना आउट किया। स्पिनर रवि बिश्नोई ने सिमलाने को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को सातवां झटका दिया। सिमलाने 10 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हुए। ट्रिस्टन स्टब्स ने सबसे ज्यादा नाबाद 47* रन बनाते हुए दक्षिण अफ्रीका को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।