भारत के साथ चौथे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरुआत, स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 311/6, बुमराह ने झटके 3 विकेट।

भारत के साथ चौथे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरुआत, स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 311/6, बुमराह ने झटके 3 विकेट।

IND vs AUS 4th Test (Day 1, Stumps): आज गुरुवार (26 दिसंबर) से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत हुई। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा टेस्ट है। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट गंवाकर 311 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 68* रन और कप्तान पैट कमिंस 8* रन बनाकर नाबाद हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से अगले दोनों टेस्ट महत्वपूर्ण हैं।

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही और 19 साल के डेब्यूटांट सैम कोंस्टास (Sam Konstas) ने उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के साथ पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी निभाई। कोंस्टास ने करियर के अपने पहले ही मैच में आक्रामक बल्लेबाजी की और बुमराह को जमकर धुना। कोंस्टास 65 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ख्वाजा ने स्टीव स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी निभाई। ख्वाजा ने टेस्ट करियर का 27वां अर्धशतक लगाया। वह 121 गेंद में छह चौके की मदद से 57 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हुए।

बुमराह ने ट्रैविस हेड (Travis Head) को खाता भी नहीं खोलने दिया। बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और वह 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने 145 गेंद में 7 चौके की मदद से 72 रन की पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक रहा। स्टीव स्मिथ ने अब तक शानदार बल्लेबाजी की है। वह 111 गेंद पर 68 रन की नाबाद पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगा चुके हैं। भारत की ओर से बुमराह ने 3 विकेट लिए। वहीं, आकाश दीप, जडेजा और सुंदर को 1-1 विकेट मिला।