HMPV Virus Now in India: चीन में फैल रहा ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) संक्रमण भारत में पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कर्नाटक में 2 बच्चों में एचएमपीवी संक्रमण पाया है। 3 माह की बच्ची और 8 माह के बच्चे में ये संक्रमण मिला है। इन दो बच्चों के अलावा गुजरात में भी 2 महीने के बच्चे में संक्रमण पाया गया है। राजस्थान में भी एक 2 माह के बच्चे में यही संक्रमण मिला है।
कोविड-19 की सुनामी के बाद चीन में इन दिनों ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) का प्रकोप देखने को मिल रहा है। वायरस से बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने की खबरें आ रही हैं। कुछ खबरों की मानें तो चीन के अस्पताल रोगियों से भरे पड़े हैं। श्मशानों में भीड़ की कतारें लगी हुई हैं। चीन में इस भयावह स्थिति को देखते हुए भारत में भी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। कई राज्यों ने एडवाइजरी और अलर्ट जारी किया है। अब तक भारत में एचएमपीवी वायरस के कुल 3 केस सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बंगलूरू के बैपटिस्ट अस्पताल में 3 महीने की एक बच्ची को ब्रोन्कोन्यूमोनिया (Bronchopneumonia) बीमारी के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जांच के दौरान बच्ची में एचएमपीवी होने की जानकारी मिली। हालांकि, फिलहाल उसे छुट्टी दे दी गई है। इसी अस्पताल में 8 महीने के बच्चे में को भी संक्रमित पाया गया। उसका 3 जनवरी 2025 को नमूना लिया गया था। बतादें, दोनों संक्रमित बच्चों और उनके परिजनों का कोई भी अंतरराष्ट्रीय यात्रा का इतिहास नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि HMPV कोई नया वायरस नहीं है, यह वायरस पहले से ही भारत सहित दुनिया भर में प्रचलन में है। इससे जुड़ी श्वसन संबंधी बीमारियों के मामले कई देशों में सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है। ICMR पूरे वर्ष HMPV प्रचलन के रुझानों पर नजर रखना जारी रखेगा। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पहले ही चीन में किए जा रहे उपायों की जानकारी दे रहा है। कर्नाटक में आए 2 मामलों के बाद कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने आपात बैठक बुलाई है। कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने कहा कि यह दो बच्चों में पाया गया है। मैंने स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी दिनेश गुंडूराव से बात की है। उन्होंने विभाग के साथ बैठक की। जो भी निर्णय होगा सरकार उसे लागू करेगी। सरकार सभी एहतियाती कदम उठाएगी और इस बीमारी को रोकेगी।
कर्नाटक के साथ आंध्र प्रदेश सरकार ने भी HMPV वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया है। आंध्र प्रदेश की लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक के पद्मावती ने कहा कि यह वायरस कोविड-19 की तरह ही एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। यह वायरस मुख्य रूप से बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों को अपनी गिरफ्त में लेता है। हालांकि, आंध्र प्रदेश में अभी तक HMPV का कोई मामला सामने नहीं आया है। फिलहाल इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बीमारी संक्रमित व्यक्तियों के छींकने, खांसने, छूने और हाथ मिलाने से भी फैल सकती है।