दिल्ली के बुराड़ी में बड़ा हादसा, चार मंजिला इमारत गिरने से 15 से ज्यादा लोग दबे, 10 लोगों को निकाला गया।

दिल्ली के बुराड़ी में बड़ा हादसा, चार मंजिला इमारत गिरने से 15 से ज्यादा लोग दबे, 10 लोगों को निकाला गया।

Building Collapses In Delhi’s Burari: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी के कौशिक एंक्लेव इलाके में सोमवार शाम एक निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत ताश की पत्ते की तरह भरभराकर गिर गई। घटना के समय इमारत में मजदूर और उनके परिवार के करीब 10 से 15 लोग मौजूद थे। बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के अलावा दमकल विभाग, आपदा प्रबंधन, नगर निगम समेत अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचे।

जब तक बचाव दल मौके पर पहुंचते तब तक स्थानीय लोगों ने मलबे में फंसे 4 लोगों को बाहर निकाल लिया था। तुरंत ही उनको नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। मौके पर स्थानीय लोगों के साथ बचाव दल राहत कार्य में जुटा हुआ है। देर रात 6 और लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है। उन्हें भी उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, अभी कई और लोग मलबे में फंसे हैं, बचाव दल उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश में लगे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बंठिया ने बताया कि सोमवार शाम करीब 6.30 बजे पुलिस को बुराड़ी के कौशिक एन्क्लेव में एक 4 मंजिला निर्माणाधीन इमारत के गिरने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि 200 गज में इमारत का निर्माण कार्य हो रहा था। घटना के समय करीब 15 मजदूर काम कर रहे थे। मजदूरों के साथ इनके परिवार वाले भी इस बिल्डिंग में मौजूद थे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई। उन्होंने तुरंत दमकल विभाग, आपदा प्रबंधन, नगर निगम समेत अन्य बचाव दल को घटना की जानकारी दी। हालांकि स्थानीय लोगों ने तब तक 4 लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचा दिया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान अभी जारी है। पुलिस, दमकल, डीडीएमए और एनडीआरएफ की टीम राहत बचाव में लगी हुई है। अब तक 10 लोगों को बचाकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। जबकि मलबे में फंसे लोगों को निकालने का काम जारी है।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, इमारत के खाली प्लॉट में मजदूरों ने रहने के लिए झुग्गियां बना रखीं थीं। इमारत गिरने से उसका मलबा झुग्गियों पर भी गिरा है। इन झुग्गियों में कितने लोग थे इस बात का अभी पता नहीं चल सका है। इसकी जानकारी के लिए पुलिस यहां काम करवा रहे ठेकेदार और मकान मालिक की तलाश में जुटी है। वहीं दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और दमकल कर्मी राहत बचाव का कार्य कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।