Multiple Earthquakes strike Tibbat and Nepal: तिब्बत और नेपाल में मंगलवार सुबह-सुबह करीब 6:35 पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। दोनों देशों की सीमा से लगे इलाकों में आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.1 मापी गई। चीन और नेपाल के अलावा बांग्लादेश में भी भूकंप का असर देखने को मिला। नेपाल में भूकंप ने जमकर तबाही मचाई है। इसके चलते अबतक 32 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। भूकंप का केंद्र चीन और नेपाल के बॉर्डर के पास बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता 7.1 रही है। 7 से ऊपर की तीव्रता बड़ी खतरनाक श्रेणी में आती है।
भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि सर्द रातों के बीच घर पर सो रहे लोग हड़बड़ाहट के साथ उठे। भय के मारे लोगों के हाथ पांव कांप रहे थे। चीन द्वारा जारी शुरुआती आंकड़ों में तिब्बत क्षेत्र में भूकंप से 9 लोगों की मौत हो गई थी लेकिन अब यह संख्या 32 पर पहुंच गई है। एक घंटे के भीतर पांच बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र भारत में नहीं था। पड़ोसी देश नेपाल और चीन के बॉर्डर पर जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे इसका केंद्र बताया जा रहा है। यूएसजीएस भूकंप के मुताबिक, भूकंप का केंद्र लोबुचे से 93 किमी उत्तर पूर्व में था।
भारत में उत्तरप्रदेश, बिहार के अलावा असम, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने बताया कि मंगलवार सुबह तिब्बत क्षेत्र के जिजांग में भूकंप आया। यहां सुबह 6:30 बजे 7.1 तीव्रता के साथ 10 किमी गहराई पर भूकंप आया। इसके बाद 7:02 बजे 4.7 तीव्रता, 07:07 बजे 4.9 तीव्रता और 7:13 बजे पांच तीव्रता का भूकंप आया।