Chhattisgarh Naxals Encounter: छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर, पांचों के शव और भारी मात्रा में हथियार बरामद। सुरक्षा बलों द्वारा छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और कांकेर जिले के सीमावर्ती इलाके में शनिवार को फिर से मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में अभी तक 5 नक्सली मारे गए हैं, जबकि दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं। सुरक्षाबलों की टीम में डीआरजी (DRG), एसटीएफ (STF) और बीएसएफ (BSF) के जवान शामिल हैं।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा में स्थित अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। उन्होंने बताया कि उत्तर अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, आज सुबह लगभग 8 बजे जब सुरक्षाकर्मियों की टीम अबूझमाड़ क्षेत्र में थी, तभी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में 5 नक्सलियों की मौत हो गई, जबकि 2 सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए। घायल सुरक्षाकर्मियों को रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक चुनावी रैली में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे की डेडलाइन भी बता दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार 31 मार्च, 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म कर देगी। अमित शाह ने कहा, ‘‘मोदी जी ने आतंकवाद और नक्सलवाद से देश को मुक्त कराने के लिए काम किया है। उन्होंने देश को समृद्ध बनाने और दुनिया में इसका सम्मान बढ़ाने के लिए काम किया है।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ में जो भी बचा (नक्सल खतरा) है, हम उसे 31 मार्च 2026 तक समाप्त कर देंगे।’’