Nigeria Gasoline Tanker Explosion: नाइजीरिया में गैसोलीन के एक टैंकर में भीषण विस्फोट से कई लोगों की मौत हो गई है। कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद कई घटों में आग पर काबू पा लिया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, टैंकर में अचानक विस्फोट के बाद भयंकर आग लग गई। आग की लपटें कई मीटर ऊंचाई तक उठने लगीं और काला धुआं आसमान में छाने लगा। यह विस्फोट नाइजीरिया के उत्तर-मध्य हिस्से में एक गैसोलीन टैंकर में हुआ। विस्फोट होने से कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई है।
देश की आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसी (Emergency Response Agency) ने यह जानकारी दी। एजेंसी के मुताबिक यह विस्फोट शनिवार की सुबह नाइजर प्रांत के सुलेजा क्षेत्र के पास हुआ, जब कुछ लोग जनरेटर का उपयोग करके एक टैंकर से दूसरे ट्रक में गैसोलीन स्थानांतरित करने का प्रयास कर रहे थे। हादसे की मुख्य वजह गैस स्थानांतरण के दौरान लीकेज को माना जा रहा है। हालांकि मामले की गहन जांच की जा रही है। जांच के बाद ही सही कारण बताया जा सकेगा।
जिस वक्त यह विस्फोट हुआ, उस समय टैंकर के पास काफी संख्या में मजदूर और अन्य कर्मचारी खड़े थे। इसी वजह से इतनी संख्या में लोग इस विस्फोट के चपेट में आ गए। ‘नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी’ के हुसैनी ईसा ने बताया कि ईंधन स्थानांतरण के कारण विस्फोट हुआ, जिसके परिणामस्वरूप गैसोलीन स्थानांतरित करने वालों और आसपास खड़े लोगों की मौत हो गई। ईसा ने कहा कि बचाव अभियान जारी है।