तुला

तुला राशि के जातकों के लिए बुध का सिंह राशि में गोचर एकादश भाव में होगा। जो लाभ, आय, इच्छापूर्ति का है। एकादश में बुध का गोचर हर मायने में शुभ फल देगा। आपकी लंबे समय से चली आ रही इच्छा की पूर्ति के योग बनेंगे।