Violence Erupts In West Bengal: पश्चिम बंगाल में 8 अप्रैल से हिंसा का दौर अब तक जारी है। इसमें 3 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल भी हुए हैं। पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 110 लोगों की गिरफ्तार किया है। वहीं, अन्य उपद्रवियों को पकड़ने के लिए भी राज्यभर में छापेमारी जारी है।
दूसरी ओर शनिवार शाम को पश्चिम बंगाल भाजपा के नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की याचिका पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश जारी कर दिया। उच्च न्यायालय ने इस मामले में राज्य सरकार और केंद्र से जवाब मांगा है। मामले पर 17 अप्रैल को आगे की सुनवाई होगी।
वक्फ संशोधन विधेयक संसद के दोनों सदनों में पारित होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी से कानून बन चुका है। केंद्र सरकार ने इसे लागू करने की अधिसूचना भी जारी कर दी। हालांकि, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड, सुन्नी वक्फ काउंसिल समेत कई संगठनों इस नए कानून का विरोध कर रहे हैं। इसे लेकर देश में अलग-अलग जगह प्रदर्शन हुए हैं। पश्चिम बंगाल में इसी से जुड़े प्रदर्शन हिंसक हो गए हैं। हिंसा की इन घटनाओं के बाद हुई पुलिस कार्रवाई में 110 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
वक्फ संशोधन विधेयक जब संसद में पेश हुआ उस वक्त ही पश्चिम बंगाल में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। विधेयक के कानून बनने के बाद प्रदर्शन और तेज हो गए। 8 अप्रैल को इसने हिंसक रूप ले लिया। हिंसा की शुरुआत मुर्शिदाबाद के जंगीपुर क्षेत्र से लगे NH-12 से हुई। देखते ही देखते ये हिंसा मुर्शिदाबाद के आस पास के क्षेत्र में भी फैल गई। 11 अप्रैल को मुर्शिदाबाद के सुती और शमशेरगंज क्षेत्र में हिंसा भड़की। इसी दिन मालदा, दक्षिण 24 परगना और हुगली जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए।