Massive Fire At Bahraich Rice Mill: उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले के दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला गुलाम अलीपुरा स्थित रजगढिया चावल मिल में भीषण आग लग गई। इसके बाद बड़े जोर के धमाके की आवाज के साथ ड्रायर फट गया। इसमें से निकले जहरीले धुएं के कारण इसमें काम कर रहे 5 मजूदरों की दम घुटने से मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल है। जिनका इलाज चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतकों की पहचान कन्नौज के गडवना सौर्य निवासी गफ्फार अली (40), बबलू (28), रजनेश कुमार (35), श्रावस्ती के सिरसिया निवासी जहूर (50) व बिहार के बिहारीगंज मदेहपुरा निवासी बिट्टू शाह (30) के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल 3 लोग सुखदेव, देवी प्रसाद और सुरेंद्र शुक्ला का इलाज मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में जारी है।
इस दर्दनाक हादसे की सूचना पर डीएम मोनिका रानी, एसपी रामनयन सिंह, एएसपी नगर रामानंद कुशवाहा समेत आला अधिकारी इमरजेंसी पहुंचे। अधिकारियों की मौजूदगी में घायल सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि मिल में एक एंगल टूट गया था जिसकी वेल्डिंग हो रही थी। बेल्डिंग से निकली चिंगारी धान पर गिरने से धान में आग लग गई। आग लगने के साथ ही जोरदार धमाका हुआ और सब तरफ धुआं धुआं हो गया। इस निकले जहरीले धुएं ने घुटन पैदा करदी।