गुजरात के जूनागढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, परीक्षा देने जा रहे 5 छात्रों समेत 7 की दर्दनाक मौत।

गुजरात के जूनागढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, परीक्षा देने जा रहे 5 छात्रों समेत 7 की दर्दनाक मौत।

Junagadh Road Accident: गुजरात के जूनागढ़ में सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। जेतपुर-सोमनाथ हाईवे पर डिवाइडर से टकराने के बाद कार बेकाबू हो गई और दूसरी कार से टकरा गई। इस हादसे में 5 छात्रों समेत 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

उप पुलिस अधीक्षक (DSP) दिनेश कोडियातर ने कहा, “अज्ञात कारण से कार सड़क से उतर गई और तेज गति से डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद कार विपरीत दिशा से आ रही दूसरी कार से टकरा गई। टक्कर के कारण दोनों कारों में सवार सभी 7 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। केशोड से आ रही कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। कार में 4 कॉलेज छात्रों समेत 5 लोग सवार थे। दूसरी कार में 2 लोग सवार थे।”

प्रशासन ने मृतकों की पहचान रजनीकांत मुगरा, राजू कांजी, वीनू देवशी वाला, निकुल विक्रम कुवाडिया, धरम विजय गोरे, अक्षर दवे और भूटान के तौर पर की है। हादसा इतना भयंकर था कि कार की टक्कर से गैस की बोतल टूट गई, जिससे बगल की झोपड़ी में आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक बहुत नुकसान हो चुका था।