Fake Call Centre Busted: उत्तरप्रदेश की नोएडा पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए कुल 76 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 9 महिलाएं भी शामिल हैं। जिनमें से 6 महिलाएं नागालैंड की हैं और सभी की उम्र लगभग 19 साल के आस पास है। इनमें से अधिकतर की उम्र 20 से 30 साल के बीच है। आरोपियों के पास से 58 लैपटॉप और 45 हेडफोन भी बरामद किए गए हैं। मुख्य आरोपी कुरूनाल रे, सादिक, सौरभ राजपूत पहले भी इसी तरह की ठगी करने के कारण गुजरात पुलिस द्वारा जेल भेजे जा चुके है, जिनके आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में गुजरात पुलिस से जानकारी की जा रही है।
नोएडा सेक्टर-63 पुलिस और सीआरटी टीम नोएडा ने लोकल इंटेलीजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, जो इंस्टा सॉल्यूशन (Insta Solutions) नाम से चल रहा था। इस कॉल सेंटर के लोग विदेशी नागरिकों को ठगने के लिए अमेजन (Amazon), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) और लोन प्रोसेसिंग सेवाओं के प्रतिनिधि बनकर धोखाधड़ी करते थे। आरोपी अमेजन पार्सल, टेक्स सपोर्ट एवं पे-डे लोन प्रक्रिया के नाम पर फर्जी मैसेज लिंक एवं कॉल के माध्यम से लाखों रूपये की ठगी करते थे। पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से 58 लैपटॉप, एक एप्पल मैक बुक, 45 लैपटॉप चार्जर, दो राउटर, 45 हेडफोन, 24 मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया गया है।
आरोपियों के ठगी करने के 3 तरीके