Chhattisgarh Naxal IED Blast: बीजापुर में नक्सलियों ने सोमवार को सुरक्षाबल के जवानों को लेकर जा रहे वाहन को IED विस्फोट से उड़ा दिया। जिसमें दंतेवाड़ा के 8 DRG जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए। आईजी बस्तर ने बताया, वे दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त अभियान से लौट रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल में एक बड़ा गड्ढा हो गया है, जो 11 फुट से ज्यादा गहरा है। हमले में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन का एक हिस्सा पास के एक पेड़ पर भी लटका हुआ देखा गया।
बीजापुर IED ब्लास्ट पर बस्तर के IG पी सुंदरराज ने कहा, “पिछले 3 दिनों से नारायणपुर जिले, दंतेवाड़ा और बीजापुर क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चल रहा था। इस अभियान के दौरान हमने 5 नक्सलियों के शव बरामद किए थे और एक जवान शहीद हो गया था। जब टीम वापस लौट रही थी, तो बीजापुर के अंबेली इलाके में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया। हमले में दंतेवाड़ा DRG के 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए।”
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, ‘आज IED विस्फोट में हमारे 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हुए हैं। मैं उनकी शहादत को नमन करता हूं, उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। जिस तरह से लगातार नक्सलियों को परास्त किया जा रहा है, उससे वे हताश हैं और ऐसी कायराना हरकतें कर रहे हैं। जल्द छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खात्मा होगा और यहां शांति बहाल होगी।’
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया प्रभारी आनंद शुक्ला ने बीजापुर नक्सली हमले की निंदा की और बीजेपी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, हमला नक्सलियों का कायराना हमला है। हमारे जांबाज जवानों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए। उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में एक ठोस रणनीति बनाने की मांग की है।
बीजापुर आईईडी विस्फोट पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा, “जब भी इनके खिलाफ बड़े ऑपरेशन होते हैं, ये नक्सली कायरतापूर्ण हमले पर उतर आते हैं। मैं इस हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र सरकार जो बड़ा कदम उठा रही है, उसे और आगे ले जाएंगे।”