बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस बनी बर्निंग ट्रेन, आग लगने के बाद ट्रेन को उज्जैन के पास रोका गया, बुझाने के लिए ग्रामीणों ने कोच के कांच फोड़े।

बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस बनी बर्निंग ट्रेन, आग लगने के बाद ट्रेन को उज्जैन के पास रोका गया, बुझाने के लिए ग्रामीणों ने कोच के कांच फोड़े।

Fire Breaks Out In Train Near Ujjain: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में तराना स्टेशन पर रविवार शाम को बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20846) ट्रेन में आग लग गई। आग ट्रेन के एसएलआर (जनरेटर डिब्बे) में लगी। धुआं उठने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने बताया कि ट्रेन में आग उस समय लगी जब वो काली सिंध नदी के पुल पर थी। इस दौरान रेलवे के कर्मचारियों के साथ मिलकर पावर कोच में लगी आग को बुझाने के लिए पानी और अन्य साधनों से प्रयास किए।

रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि ट्रेन बीकानेर से चलकर बिलासपुर जा रही थी। शाम करीब 5:30 बजे तराना रोड स्टेशन से पहले ट्रेन के पावर कोच में आग लगी। ट्रेन को तराना स्टेशन पर रोक दिया गया। दमकल विभाग को सूचना कर दी गई। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने के बाद उज्जैन रेलवे स्टेशन से पावर कोच मंगाया गया। इसके बाद शाम 6:32 बजे ट्रेन को भोपाल के लिए रवाना किया गया। रेलवे ने कहा- दूसरी कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई।

रिपोर्ट लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है। आग लगने से ट्रेन के उस डिब्बे को काफी नुकसान पहुंचा है। यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और उनके आगे के सफर के लिए व्यवस्था की गई। प्रभावित डिब्बे को ट्रेन से अलग कर दिया गया। यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। रेलवे के अफसरों ने कहा कि धमाके की आवाज की चिंताजनक है। जनरेटर डिब्‍बे में ऐसा क्‍या था, इस पर फोकस किया जा रहा है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।