रंगों की होली से पहले खेली खून की होली, हैवान बने इंसान ने घर के 5 सदस्यों को मौत के घाट उतारा।

रंगों की होली से पहले खेली खून की होली, हैवान बने इंसान ने घर के 5 सदस्यों को मौत के घाट उतारा।

Kerala Maas Murder Horror: केरल के तिरुवनंतपुरम में एक ही दिन में 5 हत्याएं करने वाले अफान को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि 23 साल का यह अफान नाम का युवक नशे की हालत में था, जब उसने अपनी दादी, चाचा, चाची, छोटे भाई और अपनी 19 साल की प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। इस खौफनाक हत्याकांड के बाद अफान खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा और पुलिस को जो कुछ बताया, उस बात ने सबको हिला दिया।

वेंजारामूडु कस्बे के लोग अभी भी इस भयानक हत्याकांड को लेकर सदमे में हैं। 3 घरों में हुई यह वारदात दो पुलिस स्टेशनों के अंतर्गत आती थी, जिस कारण पुलिस को भी कैसे सुलझाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस को शुरुआत में तो यह समझ नहीं आया कि इतनी बड़ी घटना को कैसे संभाला जाए। अफान ने पुलिस अधिकारी से कहा, ‘मैंने 6 लोगों को मार दिया और खुद भी जहर खा लिया है।’ पहले तो पुलिस ने उसकी बातों पर यकीन नहीं किया, लेकिन जब टीम मौके पर पहुंची, तो वहां 5 शव पड़े मिले और उसकी मां जिंदगी और मौत के बीच झूल रही थी।

पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार, यह हत्याकांड सोमवार सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम 5:30 बजे तक चला। इस दौरान अफान ने तीन अलग-अलग जगहों पर खून की होली खेली। पहले उसने अपनी दादी को मारा, फिर चाचा-चाची को और आखिर में अपने छोटे भाई और प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। इस हत्याकांड के बाद भी अफान बिलकुल सामान्य था, उस पर किसी भी बात का कोई असर नहीं था। उसके एक दोस्त ने पुलिस को बताया कि उसने अफान को रास्ते में देखा, तो वह बेहद शांत था। अफान ने दोस्त से कहा कि उसे कुछ जरूरी काम निपटाने हैं और वह जल्द ही वापस आएगा। दोस्त को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि वह 5 लोगों की हत्या कर चुका है।