कश्मीर के कठुआ जिले में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को किया ढेर, 3 जवान भी शहीद, सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी की।

कश्मीर के कठुआ जिले में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को किया ढेर, 3 जवान भी शहीद, सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी की।

Policemen Martyred In Kathua Encounter: गुरुवार को जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए। इस मुठभेड़ में 3 पुलिस कर्मी भी शहीद हुए है और 5 सुरक्षा कर्मी के जख्मी होने की खबर है। यह मुठभेड़ कठुआ जिले के सुफैन इलाके में हुई। दरअसल, पुलिस और सुरक्षा बल जंगल में आतंकवादियों को ढूंढ रहे थे। इसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोली चला दी। डीएसपी धीरज कटोच और 2 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। सेना के 1 PARA (Special Forces) का एक जवान भी घायल हुआ है। इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं।

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि शहीद हुए पुलिसकर्मियों में 1 हेड कांस्टेबल और 2 कांस्टेबल शामिल हैं। अभी तक उनके शवों को घटनास्थल से नहीं निकाला गया है क्योंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है। आतंकवादियों ने इलाके में ग्रेनेड और रॉकेट से कई हमले किए। लगातार धमाके सुनाई दिए। एक अधिकारी ने देर रात बताया कि पूरे दिन गोलीबारी होती रही। मुठभेड़ में घायल सुरक्षाकर्मियों को कठुआ और जम्मू के अस्पतालों में ले जाया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि हमलावर वही समूह है जो रविवार शाम को हीरानगर सेक्टर के सन्याल गांव के पास हुई मुठभेड़ के बाद भाग गया था। सुफैन के जंगल सन्याल गांव से लगभग 35 किलोमीटर दूर हैं। दरअसल, सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को एक पहाड़ी झोपड़ी में घेर लिया था। ये झोपड़ियां खानाबदोश चरवाहों ने बनाई हैं। घेराबंदी के बावजूद आतंकवादी वहां से भाग निकले, जिसके बाद पूरे इलाके में गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया। कल यानी गुरुवार (27 मार्च) तलाशी अभियान का चौथा दिन था। इस पूरे अभियान में सेना, CRPF, BSF, NSG और J&K पुलिस ने आधुनिक निगरानी उपकरण, बुलेटप्रूफ वाहन, ड्रोन, UAV और स्निफर डॉग का इस्तेमाल किया।

सोमवार को तलाशी टीमों को एक M4 कार्बाइन की 4 भरी हुई मैगजीन, 2 ग्रेनेड, 1 बुलेटप्रूफ जैकेट, ट्रैकसूट, स्लीपिंग बैग और IED बनाने की सामग्री मिली। अगले दिन एक स्थानीय महिला ने बताया कि उसने 2 लोगों को वर्दी में पानी मांगते हुए देखा था। इसके बाद तलाशी अभियान को और बढ़ा दिया गया। जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग और सीमावर्ती गांवों की ओर जाने वाली सड़कों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ताकि आतंकवादी भाग न सकें। वहीं राजौरी जिले में सुरक्षा बलों को थानामंडी के मन्याल गली जंगलों में एक आतंकवादी ठिकाना मिला। वहां से जिंदा कारतूस, 1 ग्रेनेड, 1 सोलर पैनल, 1 गैस सिलेंडर और खाने का सामान बरामद हुआ।