अमरनाथ यात्रा से पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, नाम पूछकर सिर में मारी गोली, 2 पर्यटकों की मौत और 12 घायल; शाह ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई।

अमरनाथ यात्रा से पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, नाम पूछकर सिर में मारी गोली, 2 पर्यटकों की मौत और 12 घायल; शाह ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई।

Terrorist Attack in J&K’s Pahalgam: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर बैसरन घाटी इलाके में आर्मी की ड्रेस में आए आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग कर दी। हमले में 2 टूरिस्ट की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 आतंकी सेना की वर्दी में आए, पहले उन लोगों ने टूरिस्ट से नाम पूछा, इसके बाद उसके सिर में गोली मार दी और फायरिंग करते हुए भाग निकले।

सेना के अधिकारियों के मुताबिक घटना बैसरन घाटी में हुई, इसमें कई लोग घायल हुए हैं। घायलों में कुछ स्थानीय लोग भी शामिल हैं। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक घायलों की संख्या 12 है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है। हेलिकॉप्टर के जरिए इलाके पर नजर रखी जा रही है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

बताया गया है कि जम्मू कश्मीर में इस आतंकी घटना को लेकर पीएम मोदी ने साऊदी अरब से गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है। उन्होंने शाह से उचित कदम उठाने और मौका पर जाने को कहा है। पीएम से बातचीत के बाद शाह ने दिल्ली में इमरजेंसी बैठक बुलाई है। बतादें, शाह ने 6 से 8 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था।

अमरनाथ यात्रा के लिए सुगम है पहलगाम रूट

साल 2025 में 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू होनी है, जो 9 अगस्त तक चलेगी। इस यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू हो चुके हैं। यात्रा के लिए पहलगाम रूट बहुत अहम है। इस रूट से गुफा तक पहुंचने में 3 दिन लगते हैं, लेकिन ये रास्ता आसान है। यात्रा में खड़ी चढ़ाई नहीं है। पहलगाम से पहला पड़ाव चंदनवाड़ी है। ये बेस कैंप से 16 किमी दूर है। यहां से चढ़ाई शुरू होती है।

3 किमी चढ़ाई के बाद यात्रा पिस्सू टॉप पर पहुंचती है। यहां से पैदल चलते हुए शाम तक यात्रा शेषनाग पहुंचती है। ये सफर करीब 9 किमी का है। अगले दिन शेषनाग से यात्री पंचतरणी जाते हैं। ये शेषनाग से करीब 14 किमी है। पंचतरणी से गुफा सिर्फ 6 किमी रह जाती है।