हिमाचल में सोलांग से अटल टनल तक बर्फबारी का कहर, 1000 से ज्यादा वाहन जाम में फंसे, पुलिस ने रातभर चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।

हिमाचल में सोलांग से अटल टनल तक बर्फबारी का कहर, 1000 से ज्यादा वाहन जाम में फंसे, पुलिस ने रातभर चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।

Heavy Snowfall in Manali: अटल टनल और धुंधी में बर्फबारी ने पर्यटकों की मुश्किलें बढ़ा दीं। सोमवार शाम को बर्फबारी होने के बाद पर्यटक मनाली लौटने लगे तो सड़क पर जमा हुई बर्फ में वाहन फिसलने लगे। जिस कारण जाम की स्थिति बन गई। 1000 से अधिक पर्यटक वाहन अटल टनल के साउथ पोर्टल से नार्थ पोर्टल तक बर्फ में घंटों फंसे रहे। पुलिस ने वाहनों को निकालने के लिए रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। सभी को बारी बारी मनाली की ओर भेजा गया।

सोमवार (23 दिसंबर) को सुबह से ही मौसम खराब चल रहा था। दोपहर बाद अटल टनल (Atal Tunnel) और धुंधी में बर्फबारी शुरू हो गई। शाम को तेज बर्फबारी होने के बाद मनाली पुलिस ने सोलंगनाला से आगे वाहनों की आवाजाही रोक दी लेकिन सुबह ही लाहौल गए पर्यटक लौटने लगे तो अटल टनल के साउथ पोर्टल से धुंधी इलाके में जमी बर्फ में फिसलने लगे। जिससे वाहनों के आपस में टकराने का भय बन गया। बर्फ पर गाड़ियों को फिसलने से बचाने के लिए पुलिस ने बर्फ पर मिट्टी डाल कर बड़ी मशक्कत के बाद सभी गाड़ियों को जाम से निकाला।

पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य चलाकर वाहनों को बारी-बारी से निकालना शुरू कर दिया। पुलिस ने पहले धुंधी पुल से सोलंगनाला की ओर सैकड़ों वाहन भेज दिए। बाद में साउथ पोर्टल से धुंधी तक के दायरे में फंसे वाहनों को निकाला गया। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया, “बर्फबारी जारी है। बर्फबारी के बीच जवान पर्यटक वाहनों को सुरक्षित निकलने में जुटे हैं। अटल टनल से सोलंगनाला तक एक हजार से अधिक वाहन फंसे हैं।”