Firecracker Factory Fire In Gujrat: गुजरात के बनासकांठा जिले में मंगलवार (1 अप्रैल) को एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 4 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के बाद लगातार कई विस्फोट होते रहे। जिस कारण डीसा कस्बे के पास स्थित फैक्ट्री के कुछ हिस्से ढह गए। मलबे में कई और श्रमिकों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
डीसा ग्रामीण पुलिस थाने के निरीक्षक विजय चौधरी ने बताया कि डीसा नगर पालिका के अग्निशमनकर्मी मलबे में फंसे श्रमिकों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। घटनास्थल बचाव कार्य में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। समय समय पर मारने वालों की संख्य में इजाफा होता रहा। इससे पहले जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया था कि 3 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 6 अन्य घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन कुछ घंटे बाद ही मरने वालों की संख्या 17 तक पहुंच गई। जबकि अभी भी कुछ मजदूरों के दबे होने की आशंका है।
बनासकांठा जिलाधिकारी मिहिर पटेल ने बताया, ‘आज सुबह हमें डीसा के औद्योगिक क्षेत्र में एक बड़े विस्फोट की सूचना मिली। अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।’ उन्होंने तब घटना स्थल पर 7 श्रमिकों की मौत की बात कही थी। हालांकि, अब यह आंकड़ा बढ़ गया है। घायल श्रमिकों को अलग-अलग अस्पतालों में रेफर किया गया है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री का लेंटर ढह गया। हम मलबे में दबे किसी भी व्यक्ति को बचाने के लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं।’