Dense Fog Engulfs North India: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे ने यातायात व्यवस्था को पूरी तरह ठप्प कर दिया है। राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सब कुछ थम सा गया है। रेलवे ट्रैक पर न ट्रेन चल पा रहीं हैं और ना ही दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ानें उड़ पा रहीं हैं। शुक्रवार की तरह ही शनिवार को भी 400 से अधिक फ्लाइट्स सुबह से शाम के बीच प्रभावित हुईं।
दिल्ली एयरपोर्ट की हवाई पट्टी पर जीरो दृश्यता (Zero Visibility) की वजह से 19 विमानों को एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने उतरने की अनुमति नहीं दी। जिस कारण 13 घरेलू, 4 अंतरराष्ट्रीय और 2 अन्य विमान को जयपुर, अहमदाबाद, भोपाल और मुंबई के लिए डाइवर्ट कर दिया गया। खराब मौसम व अन्य तकनीकी कारणों से 45 विमान दिल्ली एयरपोर्ट से निरस्त रही। इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर, 200 से अधिक लंबी दूरी की ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से भी यात्री बेहद परेशान रहे। सुबह के समय तो दिल्ली स्टेशन के आउटर पर ट्रेनों की कतार लगी रही।
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार रात 12:15 बजे से ही कोहरे ने हवाई पट्टी को पूरी तरह अपने आगोश में ले लिया। दृश्यता घटकर जीरो तक पहुंच गई। यह स्थिति देर रात 1:30 बजे तक रही। इस दौरान एक भी विमान की आवाजाही नहीं हो सकी। लो विजिबिलिटी प्रोसीजर के बावजूद विमानों के उड़ान पर पहरा लग गया। विमान तो विमान उत्तर भारतीय राज्यों में अत्यधिक कोहरे और खराब दृश्यता के कारण ट्रेंस भी जहां की यहां रुकी रह गईं। शनिवार को दिल्ली के रेलवे स्टेशन से अवाजाही करने वाली ट्रेन घंटों देरी से संचालित हुईं। 60 से अधिक ट्रेन वापसी दिशा में 4-6 घंटे की देरी से रवाना हुईं। वापसी दिशा में जाने वाली ट्रेन की लेटलतीफी की वजह यात्रियों ने हंगामा भी किया। यात्री ट्रेन में साफ सफाई न होने की वजह से भी काफी नाराज दिखे।