मंदिर – शनि शिंगणापुर: शनि देव को समर्पित ये मंदिर महाराष्ट्र प्रांत के अहमदनगर जिले के शिंगणापुर गाँव में स्थित है जो शिरडी से 65 किलोमीटर की दूरी पर है। इस मंदिर में काले पत्थर की बहुत बड़ी शिला है जिस पर सरसों का तेल निरंतर चढ़ता रहता है। यह शिला स्वयंभू है अर्थात यह शिला स्वयं प्रकट हुई। जनश्रुति के अनुसार, एक बार गांव में आयी बाढ़ के बाद यह शिला एक पेड़ पर लटकी मिली। उसी रात एक चरवाहे को स्वप्न में शनि देव ने दर्शन दिए और अपने आपको उस शिला में सजीव बताया और कहा उन्हें खुले आकाश में स्थापित किया जाये। तभी से इस शिला को शनि का स्वरूप मानकर पूजा अर्चना होती आ रही है। यह गांव केवल इस मंदिर के लिए ही प्रसिद्ध नहीं है बल्कि इस अजीब बात के लिए भी प्रसिद्ध है कि यहां किसी भी घर में दरवाजा नहीं हैं। फिर भी यहां कभी चोरी नहीं होती। केवल घर में ही नहीं यहां की बैंक में भी ताला नहीं लगाया जाता। मान्यतानुसार, इस मंदिर में दर्शन करने एवं शिला पर तेल चढ़ाने से शनि के किसी भी तरह के अशुभ प्रभाव से बचा जा सकता है।