उत्तर प्रदेश – फिरोजाबाद उपद्रव: कैदी की जेल में तबियत खराब होने पर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

उत्तर प्रदेश – फिरोजाबाद उपद्रव: कैदी की जेल में तबियत खराब होने पर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने मचाया हंगामा, भीड़ हुई बेकाबू। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में चोरी के आरोप में जेल भेजे गए आरोपी की मौत के बाद बवाल हो गया। वहीं आरोपी के परिजनों का आरोप है कि युवक की पिटाई से मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को हिमायूंपुर चौराहे पर रखकर जाम लगाया और इसके बाद हंगामा हुआ। इस दौरान भीड़ ने जमकर पत्थर बरसाए और बाइक में आग लगा दी। इस दौरान 4 से 5 पुलिसकर्मी और निकलने वाले राहगीर भी घायल हुए। वहीं पुलिस ने हवाई फायरिंग की और फिर शांति हुई।
बता दें, थाना दक्षिण क्षेत्र के नई आबादी नगला पचिया निवासी 28 वर्षीय आकाश सिंह को पुलिस ने दो दिन पहले चोरी के मामले में जेल भेजा था। जहां जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई और पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
वहीं हिमायूंपुर चौराहे पर लोगों ने प्रदर्शन किया और नाराज भीड़ ने पुलिस को खड़ेदा व पत्थर भी मारे। नाराज भीड़ ने रोड पर खड़ी बाइक में आग लगा दी। इस दौरान गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर जमकर पथराव किया, वहीं पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग की। वहीं इस घटना के बाद पुलिस और आलाधिकारियों में खलबली मच गई और आलाअधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस बवाल के बाद 3 सिपाही घायल हैं। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
वहीं इस मामले को लेकर फिरोजाबाद एसएसपी सौरभ दीक्षित ने कहा-“19 जून को दक्षिण थाने में आकाश नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था, उसके पास से चोरी का दोपहिया वाहन बरामद हुआ था। इसके चलते आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जिला जेल में उसकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद जेल के डॉक्टरों ने उसका प्रारंभिक उपचार किया था। आज सुबह उसे जिला अस्पताल भेजा गया और उपचार के दौरान उसकी मौत की सूचना मिली।पीड़ित पक्ष के साथ कई लोग यहां एकत्र हुए, उनमें से कुछ ने हिंसा फैलाने की कोशिश की। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया।
साभार: जनसत्ता