Israel – Hezbollah War: युद्ध बढ़ने की आशंका के बीच भारत ने अपने नागरिकों को तुरंत लेबनान छोड़ने की दी सलाह, दूतावास के लगातार संपर्क में रहने को कहा। हिजबुल्लाह (Hezbollah) और इजरायल के बीच जारी तनाव के बीच भारत ने अपने नागरिकों को लेबनान छोड़ने की सलाह दी है। सरकार ने नागरिकों से कहा है कि वो दूतावास के संपर्क में रहें। दुनियाँ के कई देश ने लेबनान को लेकर एडवाइजरी जारी की है। बतादें, वरिष्ठ इजरायली जनरल ने लेबनान में संभावित जमीनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इजरायल की तरफ से लगातार हवाई हमले हो रहे हैं। सोमवार को हुए हमले 2006 के बाद से अब तक के सबसे भीषण हवाई हमले हैं।
ताजा हमलों के बीच इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin #Netanyahu) ने लेबनान के नागरिकों के लिए मैसेज भेजा। उन्होंने कहा, “इजरायल की जंग लोगों से नहीं, बल्कि हिज्बुल्लाह से है। हिज्बुल्लाह लेबनान के लोगों को ढाल बना रहा है। हिज्बुल्लाह ने हमारे घरों पर रॉकेट दागे। हमने हमारे लोगों को बचाने के लिए ये हमले किए हैं। लेबनान के नागरिक अपनी जान जोखिम में न डालें। इस जंग के बीच में न आएं। हमारा ऑपरेशन खत्म होने के बाद आप अपने घरों में लौट सकते हैं।”
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायल ने बुधवार को लगातार तीसरे दिन लेबनान में अपना हवाई हमला जारी रखा। इजरायली युद्धक विमानों ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के लगभग 90 गांवों और कस्बों को निशाना बनाया। जिसकी जद में आकर 24 की मौत हो गई। वहीं, 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मंत्रालय ने हताहतों में बिंट जेबिल, ऐन काना, क़ब्रीखा, तेबनीन और लेबनानी अल-मनार टीवी के फोटो पत्रकार कामेल कराकी के होने की पुष्टि की है।