गुजरात के जामनगर में अभ्यास के दौरान फाइटर प्लेन क्रैश, एक पायलट की मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल, प्लेन क्रैश होने के बाद टुकड़े दुकड़े हुआ, फिर लगी आग।

गुजरात के जामनगर में अभ्यास के दौरान फाइटर प्लेन क्रैश, एक पायलट की मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल, प्लेन क्रैश होने के बाद टुकड़े दुकड़े हुआ, फिर लगी आग।

Fighter Jet Crashes In Jamnagar: गुजरात के जामनगर में बुधवार रात करीब 9.30 बजे एयरफोर्स का जगुआर फाइटर क्रैश हो गया। बतादें, प्लेन ने जामनगर एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी। लेकिन थोड़ी ही देर बाद जेट क्रैश हो गया। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई और एक गंभीर घायल है। घायल पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फाइटर जेट अभ्यास के दौरान एयरपोर्ट स्टेशन से उड़ान भरने के बाद जामनगर शहर से लगभग 12 KM दूर सुवरदा गांव के एक खुले मैदान में क्रैश हुआ। इस दौरान एक पायलट इजेक्ट होने से कामयाब रहा, लेकिन दूसरा नहीं निकल सका। क्रैश के बाद प्लेन के कई टुकड़े हो गए। उनमें आग लग गई। हादसे के तुरंत बाद ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे गए। ग्रामीणों ने घायल जवान की मदद की और पुलिस को घटना की जानकारी भी दी। क्रैश का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है।

क्रैश की जानकारी मिलते ही जामनगर डीएम, एसपी एवं एयरफोर्स की टीम मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड ने प्लेन में लगी आग बुझाई। जिला कलेक्टर केतन ठक्कर ने कहा- दुर्घटना खुले मैदान में रिहायशी इलाके से दूर हुई। आग को बुझा लिया गया है। घायल पायलट को जीजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। उसकी हालत स्थिर है। फायर बिग्रेड ने प्लेन में लगी आग बुझा दी है। वायुसेना दल, पुलिस मौके पर मौजूद हैं। नागरिक क्षेत्र प्रभावित नहीं हुआ। विमान खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।