मुफ्त की रेबड़ियाँ अब गारंटियों में बदल गयीं हैं।

मुफ्त की रेबड़ियाँ अब गारंटियों में बदल गयीं हैं।

राजनीति – चुनाव 2024: मुफ्त की रेबड़ियाँ अब गारंटियों में बदल गयीं हैं। इस बार का चुनाव संग्राम भाजपा की ओर से “मोदी की गारंटी” से शुरू हुआ। देखा देखी कांग्रेस भी कुछ गारंटियों को लेकर आयी। और अब हाल ही में जेल से छूटकर आये केजरीवाल ने आते ही “केजरीवाल की 10 गारंटी” की घोषणा कर दी। राजनेताओं का इस तरह गारंटियों का देना अब तक जनता को किये हुए अपने वादों का पूरा न होना दर्शाता है।