भारत का कुश्ती में रजत पदक पक्का, स्वर्ण के लिए फाइनल खेलेंगी विनेश फोगाट।

भारत का कुश्ती में रजत पदक पक्का, स्वर्ण के लिए फाइनल खेलेंगी विनेश फोगाट।

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के 50 किग्रा कुश्ती के सेमीफाइनल में विनेश फोगाट का सामना क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज से हुआ। इस मैच में विनेश फोगाट ने 5-0 से जीत हासिल करके फाइनल में जगह बना ली। वो फाइनल में जगह बनाने वाली पहली महिला भारतीय रेसलर हैं। फाइनल में जगह बनाते ही उन्होंने भारत के लिए सिल्वर मेडल भी पक्का कर दिया।

विनेश फोगाट ने मैच के पहले राउंड में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को कोई भी मौका नहीं दिया। क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज लगातार विनेश फोगाट के पैर पर अटैक करने की कोशिश की, लेकिन विनेश फोगाट के अच्छे डिफेंस की वजह से उन्हें पॉइंट हासिल करने नहीं दिया। इसके बाद विनेश फोगाट ने लगातार दो-दो पॉइंट हासिल करके मैच में 5-0 की बढ़त बना ली। मैच के अंत में युस्नेलिस गुजमैन लोपेज ने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन विनेश फोगाट ने उन्हें कोई भी मौका नहीं दिया और एकतरफा जीत हासिल की।

बतादें, विनेश फोगाट क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओसाना लिवाच को रोमांचक मुकाबले में 7-5 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंची थीं। और उससे पहले अपने पहले मैच में उन्होंने जापान की युई सुसाकी को 3-2 हराया था। चार बार की विश्व चैंपियन सुसाकी ने टोक्यों ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था