मुकेश कुमार की घातक गेंदबाजी के आगे लखनऊ ने घुटने टेके, लखनऊ की 8 विकेट से करारी हार, केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने जड़े अर्धशतक।

मुकेश कुमार की घातक गेंदबाजी के आगे लखनऊ ने घुटने टेके, लखनऊ की 8 विकेट से करारी हार, केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने जड़े अर्धशतक।

LSG vs DC – IPL 2025 (40 of 74): आज 22 अप्रैल को आईपीएल 2025 का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टॉस हारकर लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 17.5 ओवरों में 2 विकेट खोकर 161 रन बनाए और इस मैच को अपने नाम कर लिया। 4 विकेट झटकने के लिए मुकेश कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्श और मार्करम ने लखनऊ को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। मार्करम ने इस दौरान 30 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया जो उनका इस सीजन चौथा अर्धशतक है। दुशमंता चमीरा ने मार्करम को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। मार्करम के आउट होते ही लखनऊ की पारी लड़खड़ा गई और उसने 23 रन के अंतराल पर 4 विकेट गंवा दिए। मार्करम के आउट होने के बाद मिचेल स्टार्क ने निकोलस पूरन को आउट किया जो केवल 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

अब्दुल समद 2 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मुकेश कुमार ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मिचेल मार्श भी मुकेश कुमार का शिकार बने। मार्श ने 36 गेंदों में 45 रन बनाए। फिर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे आयुष बडोनी ने डेविड मिलर के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की, लेकिन मुकेश कुमार ने बडोनी को बोल्ड किया। बडोनी 21 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के उस वक्त उतरे जब लखनऊ की पारी समाप्त होने में 2 गेंद बचीं थीं।

कप्तान पंत मिली केवल दो गेंद भी नहीं खेल सके और बिना खाता खोले पारी की अंतिम गेंद पर मुकेश कुमार द्वारा बोल्ड आउट हुए। दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि स्टार्क और चमीरा को 1-1 विकेट मिला। कुलदीप यादव इस मैच में एक भी सफलता हासिल नहीं कर सके। इस सीजन यह पहली बार हुआ जब कुलदीप को विकेट न मिला हो।

लखनऊ के खिलाफ 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने तेज शुरुआत की है और 3 ओवर की समाप्ति के बाद उसका स्कोर बिना किसी नुकसान के 28 रन हो गया। करुण 9 गेंदों पर 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक पोरेल ने लखनऊ के खिलाफ 33 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। पोरेल 36 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए।

केएल राहुल ने इस मैच में 40 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। राहुल ने इसके साथ ही आईपीएल में 5000 रन भी पूरे कर लिए हैं। राहुल 42 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रन बनाकर नाबाद रहते हुए टीम को जीत की दहलीज तक ले गए। उनका बखूबी साथ निभाया दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने। अक्षर ने 20 गेंदों में 1 चौका और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 34 रन बनाए। लखनऊ के एक मात्र गेंदबाज एडेन मार्करम को 2 विकेट मिले।