DC vs RR – IPL 2025 (32 of 74): आज 16 अप्रैल को IPL 2025 का 32वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में राजस्थान भी 4 विकेट खो कर 20 ओवरों 188 रन ही बना सकी। मैच टाई होने पर सुपर ओवर खेला गया। राजस्थान सुपर ओवर पूरा नहीं खेल पाई और 2 विकेट खोकर 11 रन बनाए। दिल्ली ने 4 गेंदों में 13 रन बनाकर ये मैच जीत लिया। मिचेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत कोई खास नहीं रही। एक समय दिल्ली ने 34 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। आर्चर ने फ्रेजर मैकगर्क को 9 रन पर आउट कर किया। इसके तुरंत बाद करुण नायर खाता खोले बिना रन आउट हो गए। आईपीएल में यह चौथी बार था जब करुण 0 पर पवेलियन लौटे। दो झटके लगने के बाद केएल राहुल ने पोरेल के साथ मिलकर 63 रनों की साझेदारी बनाई। आर्चर ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए केएल राहुल को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया।
राहुल के आउट होने के बाद अगले ओवर में पोरेल भी अपना विकेट गंवा बैठे और मात्र 1 रन से अर्धशतक बनाने से चूक गए। कप्तान अक्षर पटेल ने आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 14 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए। अंत के ओवरों में ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 180 के पार पहुंचाया। स्टब्स 18 गेंदों पर 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 34 रन और आशुतोष 11 गेंदों पर 2 चौकों के सहारे 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। राजस्थान की ओर से आर्चर ने 2 विकेट झटके, जबकि महेश तीक्ष्णा और वानिंदु हसरंगा ने 1-1 विकेट झटका।
189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने तेज शुरुआत की। कप्तान संजू सैमसन पावरप्ले समाप्त होने से ठीक पहले रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। सैमसन ने 19 गेंदों पर 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। रियान ने 11 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 8 रन बनाए। उन्हें अक्षर पटेल ने आउट किया।
यशस्वी जायसवाल ने का इस सीजन का तीसरा और लगातार दूसरा अर्धशतक ठोंका। यशस्वी ने 34 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। यशस्वी 37 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 51 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए। नीतीश राणा ने भी अर्धशतक जमाया। उन्होंने 28 गेंदों में 51 रन की पारी खेली। स्टार्क, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव तीनों ने 1-1 विकेट लिया।