AFG vs SA – Champions Trophy 2025: शुक्रवार (21 फरवरी) को चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच कराची में खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 315 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 43.3 ओवर में सिर्फ 208 रन पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ग्रुप बी की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।
रेयान रिकेल्टन की शतकीय पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 315 रन बनाए। इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा। इनमें टेम्बा बावुमा ने 58, रासी वैन डर डुसेन ने 52 और एडेन मार्करम ने 52* रनों का योगदान किया। वहीं, टोनी ने 11, डेविड मिलर ने 14 और वियान मुल्डर ने 12* रन बनाए। मार्को यानसेन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। अफगानिसतान के लिए मोहम्मद नबी ने 2 विकेट, फजहलक फारुकी, अजमतुल्लाह उमरजई और नूर अहमद ने 1-1 विकेट हासिल किया।
316 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रहमत शाह को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका। उन्होंने सर्वाधिक 90 रनों की पारी खेली। उनके अलावा 5 बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं छू सके जबकि 2 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं। कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी और फजलहक फारुकी तो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए जबकि लुंगी एनगिडी और वियान मुल्डर ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं, मार्को यानसेन और केशव महाराज को 1-1 विकेट मिला।