Kalki 2898 AD : कल्कि ने छप्पर फाड़ किया कारोबार, अब तक कमाई का आंकड़ा 600 करोड़ के पार।

मनोरंजन – सिनेमा (Kalki 2898 AD): कल्कि ने छप्पर फाड़ किया कारोबार, अब तक कमाई का आंकड़ा 600 करोड़ के पार। डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ रिलीज के दिन से सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म कल्कि ने केवल भारत में ही नहीं, विदेशों में भी कमाल का कलेक्शन किया है। यही वजह है कि जबरदस्त एक्शन सीन और म्यूजिक से बनी ‘Kalki 2898 AD’ ने 2 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। आज 6 दिनों बाद तो कमाई का आंकड़ा 600 करोड़ के पार चला गया है।
 
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), प्रभास (Prabhas) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म “कल्कि 2898 एडी” इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। पहले दिन धमाकेदार कलेक्शन करने वाली कल्कि 2898 एडी को सिनेमाघरों में लगे एक हफ्ते का समय बीतने वाला है। मूवी के छठे दिन का आंकड़ा सामने आ गया है। इंडिया और ओवरसीज का कुल कलेक्शन 600 करोड़ को पार कर गया है।
 
गुरुवार 27 जून को रिलीज हुई ‘कल्कि 2898 एडी’ ने दुनियाभर में जमकर कमाई की। फिल्म ने शुरुआती दिनों में 555 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं, इंडिया में कल्कि मूवी ने पांच दिनों में ही 300 करोड़ पार कर 400 करोड़ की ओर अपना रुख कर लिया है। हालांकि, कल्कि फिल्म का मंगलवार का कलेक्शन सोमवार के मुकाबले कम रहा, लेकिन इसका कुल कलेक्शन देखने लायक है। सोमवार को फिल्म ने 34.15 करोड़ तक की कमाई की थी। भारत में फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें, तो वह 358.99 करोड़ हो गया है।
 
बतादें, कल्कि फिल्म का सबसे ज्यादा कलेक्शन तेलुगू भाषा से आ रहा है। तेलगू के बाद कमाई में दूसरे स्थान पर चल रही है हिंदी भाषा। फिल्म हिंदी भाषा में भी ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। कल्कि मूवी ने हिंदी भाषा में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है। ‘कल्कि 2898 एडी’ हिंदी में अब तक 128 करोड़ का नेट कलेक्शन कर चुकी है।
#Kalki2898AD #Prabhas #SrBachchan #EpicBlockbusterKalki #deepikapadukone #kamalhaasan #BlockBusterKALKI #BlockBusterKalki2898AD #manthan247