चुनाव 2024 – तीसरा चरण: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में हर दल के नेता एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रहे हैं। एक दूसरे पर टीका टिप्पणी का भी कोई अवसर नहीं छोड़ रहे हैं। गर्मी के पारे के साथ साथ सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है। इस चरण के प्रचार में अब 2 ही दिन शेष हैं। कल शाम 5 मई को प्रचार थम जायेगा। 7 मई को 12 राज्यों की 94 सीटों पर मतदान होगा जिसमें 1351 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमायेंगे।