जेईई मेन सत्र-2 के परिणाम घोषित, 24 छात्रों को मिले 100 पर्सेंटाइल, एडवांस के लिए कट ऑफ भी जारी।

जेईई मेन सत्र-2 के परिणाम घोषित, 24 छात्रों को मिले 100 पर्सेंटाइल, एडवांस के लिए कट ऑफ भी जारी।

JEE Main Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 के सत्र 2 का परिणाम घोषित कर दिया है। एजेंसी ने परिणाम के साथ ही टॉपर्स की सूची भी सार्वजनिक कर दी है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट और स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। इस बार कुल 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किया है।

रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपनी आवेदन संख्या (Application Number) और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। इस बार केवल पेपर 1 (बीई/बीटेक) का रिजल्ट घोषित किया गया है। जबकि पेपर 2 (बीआर्क/बीप्लानिंग) के परिणाम की घोषणा अभी बाकी है।

फाइनल आंसर-की से पहले हटाए गए दो प्रश्न

बतादें, NTA ने 18 अप्रैल को दोपहर 2 बजे जेईई मेन सत्र-2 की फाइनल आंसर-की जारी की थी। इससे एक दिन पहले, 17 अप्रैल को भी आंसर-की वेबसाइट पर अपलोड की गई थी लेकिन उसे बाद में हटा लिया गया। NTA ने फाइनल आंसर-की से दो सवाल हटा दिए हैं और नियमों के अनुसार इन दोनों सवालों के लिए सभी छात्रों को पूरा अंक दिया जाएगा।

जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाइंग कटऑफ जारी

जेईई मेन 2025 के जारी परिणामों के साथ-साथ जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाइंग कटऑफ भी जारी कर दी गई है। सामान्य श्रेणी (General Category) के छात्रों को जेईई एडवांस्ड में बैठने के लिए कम से कम 93.10 पर्सेंटाइल की आवश्यकता होगी। वहीं, ईडब्ल्यूएस वर्ग (EWS) के लिए कटऑफ 80.38, ओबीसी (OBC) के लिए 79.43, एससी (SC) के लिए 61.15, और एसटी (ST) वर्ग के छात्रों के लिए कटऑफ 47.90 पर्सेंटाइल निर्धारित की गई है।

100 पर्सेंटाइल पाने वाले 24 टॉपरों में 22 लड़के और 2 लड़कियां शामिल हैं। इस बार के 24 टॉपर्स में से सबसे ज्यादा 7 छात्र राजस्थान से हैं। इनके अलावा महाराष्ट्र से 3, उत्तर प्रदेश से 3, तेलंगाना से 3, पश्चिम बंगाल से 2, दिल्ली और गुजरात से 2-2, जबकि आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से 1-1 छात्र टॉपर्स की सूची में शामिल हैं।