यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे जारी, 10वीं कक्षा के 90.11% एवं 12वीं कक्षा के 81.15% छात्र हुए पास।

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे जारी, 10वीं कक्षा के 90.11% एवं 12वीं कक्षा के 81.15% छात्र हुए पास।

UP Board Result 2025: आज यूपी बोर्ड ने 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस वर्ष भी लाखों छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया था और अब उनके मेहनत का फल सामने आ चुका है। बोर्ड के अनुसार, हाईस्कूल यानी 10वीं कक्षा में कुल 90.11 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं, वहीं इंटरमीडिएट (12वीं) में 81.15 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है।

10 वीं और 12वीं के टॉपर्स कौन हैं?

यूपी बोर्ड 10वीं में यश प्रताप सिंह ने 97.83% अंकों के साथ टॉप किया है। यश प्रताप सिंह रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज, उमरी (जालौन) के विद्यार्थी हैं। जबकि यूपी बोर्ड 12वीं में 97.20% अंकों के साथ महक जायसवाल ने टॉप किया है। महक जायसवाल, बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज, भुलाई की छात्रा हैं।

यूपी बोर्ड 2025 का परिणाम कैसे देखें?

यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर छात्र निम्न स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

स्टेप 1: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।

स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस कक्षा का रिजल्ट चेक करना होगा उस पर क्लिक करना है।

स्टेप 3: अब आपको रोल नंबर भरकर सब्मिट करना है।

स्टेप 4: इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति भी डाउनलोड कर सकते हैं।