पाताल भुवनेश्वर गुफा: सृष्टि के रहस्यों को समेटे यह गुफा मंदिर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट में स्थित है। स्कंदपुराण के अनुसार इस गुफा की खोज त्रेता युग में अयोध्या के राजा ऋतुपर्ण ने के थी। द्वापर में पांडवों ने इस मंदिर की खोज की। उसके बाद कलयुग में जगत गुरु शंकराचार्य ने तत्कालीन राजा को इस गुफा के बारे में अवगत कराया। इस गुफा में एक शिला पर चार खंभे हैं जो चार युगों को दर्शाते हैं। तीन खंभों की लंबाई स्थिर है जबकि एक खंभा जो कलयुग को दर्शाता है की लंबाई तिल तिल बढ़ रही है। इस गुफा में एक शिवलिंग भी है जिस पर हमेशा जल गिरता रहता है। जल आता कहां से है यह भी अब तक एक रहस्य ही है। मान्यतानुसार, जिस दिन इस शिवलिंग की लंबाई ऊपर की शिला को स्पर्श कर लेगी तब दुनियां खत्म होगी।