Women Cricket – IND W vs SA W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका का 3-0 से किया सफाया

Women Cricket – IND W vs SA W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका का 3-0 से किया सफाया, सीरीज के अंतिम मैच में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से रौंदा, स्मृति मंधाना लगातार तीसरे शतक से चूकीं। उपकप्तान स्मृति मंधाना की शानदार पारी के दम पर भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे मुकाबले में 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की श्रंखला 3-0 से अपने नाम कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान लॉरा वोलवार्ट के अर्धशतक की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट पर 215 रन बनाए। जवाब में भारत ने 40.4 ओवर में 4 विकेट पर 220 रन बनाकर ये मैच जीत लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट खोकर 215 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज लॉरा वोलवार्ट ने शानदार पारी खेली जिसके दम पर दक्षिण अफ्रीका सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। वोलवार्ट ने 57 गेंद की पारी में 7 चौकों की मदद से 61 रन बनाये। साथ ही तैजमिन ब्रिट्स (38) के साथ पहले विकेट के लिए 119 गेंद में 102 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी। लॉरा के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी। एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और टीम 215 पर सिमट गयी। ब्रिट्स ने 38 रन की पारी में 2 चौके और 1 छक्का जड़ा। दोनों सलामी बल्लेबाजों के अलावा नदिने दे क्लर्क मीके दे रिडर ने 26-26 रन बनाये।

216 रनों का पीछा करते हुए भारत ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। मंधना ने पहले विकेट के लिए शेफाली वर्मा (25) के साथ 71 गेंद में 61 रन, जबकि दूसरे विकेट के लिए प्रिया पूनिया (28) के साथ 66 गेंद में 62 रन की साझेदारी की। उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर (42) के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 गेंद में 48 रन की साझेदारी की। पहले दो मैचों में शतक लगाने वाली मंधाना महज 10 रन से लगातार तीसरा शतक लगाने से चूक गईं। मंधाना ने 83 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 90 रन की आतिशी पारी खेली। पिछले दो मैचों में 117 और 136 रन की पारियां खेलने वाली मंधाना ने इस मैच में तीन शानदार साझेदारी कर टीम की जीत में योगदान दिया। मंधाना ने 18वें ओवर में नोनदुमिसो शेनगेस के खिलाफ चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। मंधाना कुछ शानदार चौके लगाकर तेजी से लगातार तीसरे शतक की ओर बढ़ रही थीं, लेकिन नॉनकुलुलेको म्लाबा के खिलाफ स्वीप शॉट को फाइन लेग पर खड़ी पर खाका के हाथों में खेल गईं। हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 19) जीत की औपचारिकता पूरी करने वाली थीं तभी भारतीय कप्तान रन आउट हो गईं। ऋचा घोष ने हालांकि छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी।