T20 World Cup 2024(51) – Super 8: ऑस्ट्रेलिया को हराकर अजेय भारत का सेमीफइनल में प्रवेश, कप्तान रोहित शर्मा की विस्फोटक पारी, विश्वकप की हार का लिया बदला। भारत ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 रनों से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए अब सेमीफाइनल में जगह बनाना मुश्किल नजर आ रहा है। अब उन्हें अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। डैरनी सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा के शानदार 92 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 205 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन ही बना पायी। भारत ने यह मैच 24 रनों से जीत लिया।
भारत ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया से पिछले साल हुए वनडे विश्व कप की हार का बदला ले लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने उस वक्त फाइनल में भारत को हराकर विजेता बनने का सपना तोड़ दिया था और अब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर उसके लिए आगे की राहें बेहद मुश्किल कर दी है। भारत ने सुपर-8 चरण में अपने तीनों मैच जीते और वह 6 अंकों के साथ ग्रुप एक में शीर्ष पर है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 मैचों के बाद 2 हार और 1 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। अफगानिस्तान के 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के साथ 2 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है। अफगानिस्तान का मंगलवार सुबह बांग्लादेश से मुकाबला होना है और अगर इस मैच में अफगानिस्तान बांग्लादेश को हराने में सफल रहती है तो अफगानिस्तान सेमीफाइनल में जगह बना लेगी और ऑस्ट्रेलिया का सफर यहीं थम जाएगा।
भारत ने इस मैच में दमदार बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि, भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये। रोहित ने स्टार्क के 1 ओवर में 29 रन ठोंके। रोहित एक समय शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन स्टार्क ने उनकी पारी का अंत किया। रोहित ने 41 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके और 8 छक्के जड़े। रोहित टी20 अंतरराष्ट्रीय में 200 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। रोहित के आउट होने के बाद टीम के रन रेट में काफी कमी आई। लेकिन सूर्यकुमार यादव के 31, शिवम दुबे के 28 और हार्दिक पांड्या के नाबाद 27 रनों ने टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क और स्टोइनिस ने 2-2 विकेट झटके। वहीं, जोश हेजलवुड को 1 सफलता मिली।
206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। आस्ट्रेलिया को पहला झटका 6 रन के स्कोर पर लगा। अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में डेविड वॉर्नर को कुलदीप के हाथों कैच कराया। इसके बाद मोर्चा मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी हुई। नौवें ओवर में कुलदीप ने कप्तान मार्श को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। वह 28 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। हालांकि, वह ज्यादा देर विकेट पर नहीं टिक पाए। उन्हें कुलदीप ने बोल्ड किया। उन्होंने 20 रन बनाए। इस मैच में मार्कस स्टोइनिस सिर्फ 2 रन ही बना सके। ट्रेविस हेड 73 रन बनाने में कामयाब हुए। उन्होंने 43 गेंदों में 76 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज ने 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। मौजूदा टूर्नामेंट में यह उनका दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। हेड को बुमराह ने 17वें ओवर में रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। उन्होंने 176.74 के स्ट्राइक रेट से 9 चौके और 4 छक्के लगाए। इस मुकाबले में टिम डेविड ने 15, मैथ्यू वेड ने एक, पैट कमिंस ने 11 और मिचेल स्टार्क ने 4 रन बनाए। कमिंस और स्टार्क नाबाद रहे। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट झटके। वहीं, कुलदीप यादव ने 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा बुमराह और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली।